निकासी का निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने पर सेंट्रल बैंक का 22 एटीएम बंद

पूर्णियां से मलय झा की रिपोर्ट 

पूर्णियां विश्वविद्यालय परिसर में पांच साल पहले सेंट्रल बैंक का एटीएम लगाया गया था ताकि कॉलेज कर्मियों के साथ आमलोगों को भी रुपये निकालने में आसानी हो। गुजरते समय के साथ बैंक प्रबंधन ने रुपये निकासी का निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण इस एटीएम को बंद कर दिया। इससे बैंक को घाटा हो रहा था मेंटनेंस भी सही से नहीं हो पा रहा था। सेंट्रल बैंक के सीओ के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रतिदिन 100 ग्राहकों के द्वारा रुपये की निकासी होनी चाहिए थी मगर उससे काफी कम संख्या में महज चार और पांच कस्टमर ही रुपये की निकासी करते थे। जबसे पूर्णियां विश्वविद्यालय बना उसके बाद चारों तरफ से चहारदीवारी से घेर दिया गया लिहाजा आमलोगों को इस एटीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। नतीजतन लोग रुपये निकालने नहीं आते थे और लगातार यह क्रम बना रहा जिसको देखते हुए बैंक प्रबंधन ने एटीएम सेवा को बंद कर दिया। 

इसके संबंध में सेंट्रल बैंक ने पूर्णियां कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद कमाल को एक पत्र देकर पूर्व में सूचित कर दिया है। जिसमें ये दर्शाया गया है कि 11.06. 2021 से एटीएम सेवा बंद कर दी गई है और 30.06.2021 एटीएम हटा दिया गया। इसके बाद से एटीएम मशीन जंतु विज्ञान संकाय के बरामदे पर एक तरफ बेकार पड़ा है जिस पर धूल की मोटी परत जम रही है। कॉलेज कर्मियों और छात्र छात्राओं का कहना है कि एटीएम नहीं रहने से सबों को परेशानी हो रही है। यहां अररिया, कटिहार किशनगंज से आने वाले छात्रों को एडमिशन, परीक्षा फार्म भरने या फिर अचानक जरूरत पड़ने पर नगद रुपये निकालने की आवश्यकता होती है तो उन्हें डेढ़ किलोमीटर दूर थाना चौक जाना पड़ता है। पूर्णियां कॉलेज के जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि एटीएम रहने से बैंक की कतार में नहीं लगना पड़ता था रुपये की निकासी जल्द हो जाती थी। अब परेशानी का सामना करना होगा। सेंट्रल बैंक के पूर्णियां के क्षेत्रीय प्रबंधक एस के झा ने कहा कि  कुल 22 जगहों पर लगे एटीएम को कम हिट होने के कारण बंद कर दिया गया। इसमें रुपौली, धमदाहा, जलालगढ़, शीशाबाड़ी, किशनपुर, मजौरा, पथारा, हर्दी,कटहलबाड़ी, एकमा, इसराइन कला, ब्रह्मज्ञानी, बहोड़ा, भरगामा, डुमरिया, नरपतगंज, गेर्की, डेरामारी, मुरहो, मालोपाड़ा, बेलाही और पूर्णियां कॉलेज का एटीएम बंद कर दिया गया।

  

Related Articles

Post a comment