अमृत भारत ट्रेन सीतामढ़ी पहुंचने पर केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ ने किया भव्य स्वागत


 सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट


दरभंगा से आनन्द विहार भाया सीतामढ़ी व अयोध्या हेतु पहली अमृत भारत ट्रेन लेकर माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी पहुंचने पर लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स, सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका की अध्यक्षता में 1 जनवरी को अमृत भारत ट्रेन लेकर पहुंचने पर लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को फूल माला पहनाकर शुभकामना व धन्यवाद पत्र देकर नव वर्ष की डायरी भेंट कर स्वागत किया गया। सुन्दरका ने कहा कि 1 जनवरी से नियमित रूप से शूरू हो रही अमृत भारत ट्रेन द्वारा सीतामढ़ी से अयोध्या के जुड़ाव से देश रामायण की मर्यादा और महात्म्य को नजदीक से समझेगा और विश्व में देशवासियों का मान सम्मान व प्रभुत्व कायम होगा। इस अवसर पर कैट के सचिव आलोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य वाणिज्य लिपिक हरिकिशोर साह, हलेश्वर नाथ मन्दिर के सचिव सुशील कुमार, दैनिक यात्री  समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment