

मुखिया ने किया WPU का भूमिपूजन
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Nov-2022
- Views
समस्तीपुर/हसनपुर : प्रखंड के औरा पंचायत के पटसा गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई निर्माण के लिए भूमि का पूजन मुखिया अंकिता झा और उप मुखिया मीरा देवी के द्वारा किया गया । इस मौके पर मुखिया अंकिता झा ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ रखने और आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में यह काम कारगर साबित होगा। हर वार्ड से कचरा का उठाव किया जाएगा जिससे पंचायत साफ सुथरा दिखेगा। मौके पर उप सरपंच प्रभाष चंद्र मिश्र, वार्ड सदस्य आशुतोष कुमार चौधरी, मनरेगा JE सुजीत सिंह, गोपाल पासवान, रोजगार सेवक सौरभ कुमार , मुखिया प्रतिनिधि बैद्यनाथ झा, उपमुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार मिश्र, पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक गौडी शंकर, वार्ड सचिव अजय पासवान, रामचंद्र दास व अन्य लोग मौजूद थे ।

Post a comment