अज्ञात वाहन के ठोकर से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने रोसड़ा सिंधिया पथ को जाम किया



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड के परोड़िया पंचायत के मालीपुर गांव में एक बच्चे को अज्ञात चार चक्का  वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। वाहन की ठोकर से घायल बच्चे को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए रोसड़ा ले जाने के क्रम में ही मृत्यु हो गई। मृत बालक की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सुरेंद्र पासवान के 08 वर्षीय पुत्र हरी कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृत बालक अपने ननिहाल परोरिया के मालीपुर आया हुआ था। बच्चे के मौत  से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोसरा सिंधिया मुख्यपथ को जाम कर दिया और प्रशासन को बुलाने की मांग करने लगे।  सूचना पर घटनास्थल पर हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती दल बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया।

  

Related Articles

Post a comment