गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर नगर भाजपा कमिटी ने बैठक की



रक्सौल- भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता कन्हैया सर्राफ ने की। बैठक में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री अशोक पांडे मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर था, शनिवार को साहू जैन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में 10: बजे दिन में जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक में बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर के सभी कार्यकर्तागण एवं बूथ अध्यक्ष गण रक्सौल से सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर शनिवार को स्थान मेन रोड स्थित मस्जिद के सामने से सभी गाड़ी खुलेगी। बैठक में शामिल नगर महामंत्री रवि गुप्ता, कमलेश कुमार, राजकुमार गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, मंटू गुप्ता, देशबंधु गुप्ता, प्रेम गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद चीनी राम, सुरेश चौहान, जितेंद्र शर्मा, हृदय नारायण साह, दीपू श्रीवास्तव, रामबाबू प्रसाद गुप्ता, तारकेश्वर शर्मा, अंकित, भोला प्रसाद, गोलू गुप्ता व कैलाश प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।



.

  

Related Articles

Post a comment