

पटना छात्र हर्ष राज हत्याकांड में बड़ा खुलासा सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने किया एक युवक गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 30-May-2024
- Views
पटना यूनिवर्सिटी के छात्र हर्ष राज की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी कर ली है। मामले में पुलिस ने बताया कि हर्ष की हत्या के मामले में अमन पटेल उर्फ अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। यह इस हत्या का मुख्य आरोपी है। अमन पटेल को ताजपुर कमला मनेर को सुलतानगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ वारंट जारी करने के साथ कई जिले में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।वही इस पूरे मामले पर पटना सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने कहा कि इस मामले में पांच नामजद अभियुक्तों में अमन कुमार उर्फ अमन पटेल और चंदन कुमार उर्फ चंदन यादव को गिरफ्तार किया है ।बाकी न्यायालय से मिले वारंट में राजा बाबू उर्फ मयंक त्रिवेणीगंज सुपौल,शिवम उर्फ लक्ष्य मधेपुरा,प्रकृति आनंद उर्फ आरुष बछवाड़ा बेगूसराय इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। सिटी एसपी एसपी भारत सोनी ने कहा घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान के लिए घटना स्थल से मिले वीडियो और भागने के दिशा का सीसीटीवी फुटेज खांगाला जा रहा है। साथ ही ऐसे असामाजिक तत्व जो नाम बदलकर हॉस्टल में रह रहे है उसकी तलाश की जा रही है।नामजद आरोपी फरार छात्रों के घरों पर कुर्की के इस्तेहार चस्पा करने की करवाई की जा रही है।।

Post a comment