

बेगुसराय में 30 मई को सीएम नीतीश कुमार पहुंचेंगे सिमरिया गंगा घाट, स्थाई सीढ़ी घाट व रिवर फ्रंट का करेगें रिमोट दबाकर शिलान्यास
- by Raushan Pratyek Media
- 28-May-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय बरौनी प्रखंड के सिमरिया गंगा घाट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 मई को पटना से हेलीकॉप्टर में सबार होकर सीधे बेगूसराय सिमरिया गंगा घाट के पास एनटीपीसी बरौनी मे उतरेंगे। वहां से सीएम कड़ी सुरक्षा में वाहन में सबार होकर सड़क मार्ग से सिमरिया घाट पर पहुचेगे जहाँ 114•97 करोड़ की लागत से बनने बाले स्थाई सीढ़ी घाट एवं रिवर फ्रंट का रिमोट दबाकर शिलान्यास करेगें सीएम नीतीश कुमार के साथ में जिन मंत्री के आने की संभावन है। उसमें बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, व मुंगेर जिला के सांसद व जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिह के साथ में आने की संभावना है। सीएम के स्वागत में मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह, जेडीयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय, पूर्व एम एल सी भूमि पाल राय, के अलावे कई अन्य महागठबंधन के नेता सिमरिया। गंगा घाट में सीएम के कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। सीएम के सिमरिया गंगा घाट पर आने को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेन्द्र कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिह, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ सुजीत कुमार सुमन समेत कई अन्य अधिकारी अनके आगमन को लेकर तैयारी में जुटे है।जिला प्रशासन के द्वारा बरौनी एनटीपीसी से लेकर सिमरिया घाट तक चप्पे चप्पे पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ महिला व पुरुष के जवानो को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है परिन्दे भी सडक को पार नही कर पाएगें।

Post a comment