सीओ ललन कुमार को समारोह पूर्वक दी गई विदाई. कार्यो की भूरी भूरी प्रशसा की गई .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


सीओ ललन कुमार को समारोह पूर्वक दी गई विदाई. कार्यो की भूरी भूरी प्रशसा की गई . सीओं ने बरारी की जनता का किया धन्यवाद . प्रोन्नति पर जताया आभार . नये सीओ का हुआ सम्मान . अंगवस्त्र माला पहना कर किया विदा



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत  प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह की अध्यक्षता में प्रखंड सभाकक्ष में आयोजित सीओं ललन कुमार मंडल की प्रोन्नति सह विदाई समारोह में खचाखच भरे सभाकक्ष में सीओ ललन कुमार ने कहा कि बरारी की जनता काफी मिलनसार एवं सहयोगात्मक रही है.  पदाधिकारी एवं कर्मी का सहयोग मिलता रहा. उन्होंन बताया कि विस्थापित भूमिहीन परिवार के लिए  450 परिवार का जमीन का पर्चा बना दिया जो उन्हें मिलेगा . नवपदस्थापित सीओ मनीष कुमार ने कहा कि पिछले कार्यों का अनुसरण करते हुए जनता का कार्य विधि सम्वत पूरा किया जायेगा. बीडीओं पूरण साह ने सीओ के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हे विदाई दी. बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार ने बताया कि सीओ के साथ कई पंचायतों में योजना हेतु भूमि उपलब्ध कराने से आसान हुआ कार्य. विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी ने विदाई में सीओ के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की. राजद प्रदेश नेता विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि भूमि विवाद को कम करने का प्रयास सीओ ललन ने किया जो हमेशा याद रहेगा. अंचल कर्मी ने सीओ को बुके .अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर भावपूर्ण विदाई दी. नये सीओ का माला पहनाकर स्वागत किया. विदाई एवं सम्मान समारोह में मुखिया प्रतिनिधि जौहेर आलम , तारकेश्वर भारती , भूपेन्द्र सिंह , आरओ मृत्युंजय गुप्ता , संजय सिंह , शंभू साह , आईटी मैनेजर सौरभ कुमार ,अंचल नाजिर संतोष कुमार मंडल , रामउदगार चौपाल , अमीत पटेल , अजीत कुमार , राजीव , सुशांत , मोहन यादव , मुरली राय , प्रखंड नाजिर राजेश खन्ना , चंदन कुमार , असोक सिंह , सोनू , अश्विनकुमार , बमबम सिंह , अजय मंडल , बन्टी पंडित , शंकर पासवान सहित अंचल एवं प्रखंड कर्मी आदि ने सीओ की भावपूर्ण विदाई दी.

  

Related Articles

Post a comment