रक्सौल-नरकटियागंज रूट पर कोच में बलास्ट के माध्यम से उसमें आग लगा,बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया




रक्सौल- पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर व एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रक्सौल-नरकटियागंज रूट पर फाटक संख्या 35 पर मंगलवार को मॉक ड्रिल करायी गयी। मॉक ड्रिल के दौरान सांकेतिक रूप से पहले ट्रेन के एक कोच को पटरी से उतारा गया और बलास्ट के माध्यम से उसमें आग लगायी गयी। इसके बाद राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया। मॉक ड्रील में सब कुछ ऐसा दिखाया गया, जैसे सही में कोई ट्रेन हादसा हुआ हो। मॉक ड्रील के दौरान पहले ट्रेन को पटरी से उतारा गया और इसके बाद एनडीआरएफ के साथ-साथ रेलवे व जिला प्रशासन के सहयोग से राहत और बचाव का कार्य किया गया। जिसकी शुरूआत करीब 10 बजकर 10 मिनट पर हुयी और दो घंटे तक मॉक ड्रील चलाने के बाद स्थिती को पूरी तरह से नियत्रंण में होने की घोषणा की गयी। मौके पर नोडल पदाधिकारी के रूप में मौजूद पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम मनीष शर्मा ने बताया कि मॉक ड्रील में ट्रेन संख्या 05542 नरकटियागंज से रक्सौल सवारी गाड़ी के एक कोच संख्या 93245 का अवपथन दिखाया गया।अवपथन होने के साथ ही स्टेशन पर हुटर बचा और इसकी जानकारी सभी अधिकारियों के साथ-साथ एनडीआरएफ को दी गयी।रेलवे के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को निकालने की कोशिश करने लगे।इसी बीच एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी और गैस कटर की मदद से बोगी को काट कर फंसे हुए यात्रियों को निकाला गया। यह सब कुछ मॉक ड्रील का हिस्सा था, लेकिन सबकी रिर्पोटिंग विधिवत तरीके से की जा रही थी, ताकि भविष्य में यदि इस तरह का कोई हादसा हो तो इसको लेकर हमलोग पहले से तैयार रहें। इधर, एनडीआरएफ 9 वीं वाहिनी बिहटा के सहायक सेनानायक जे पी प्रसाद ने बताया कि आपदा के किसी भी तरह की स्थिती में एनडीआरएफ अपने देश के नागरिकों की सहायता के लिए तत्पर रहती है।इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे स्कॉउट गाइड समस्तीपुर, एनसीसी 25 वीं बिहार बटालियन हजारीमल हाई स्कूल के बच्चें भी इस मॉक ड्रील में शामिल हुए।मौके पर एसडीओ आरती, एएसपी चंद्रप्रकाश के साथ-साथ बीडीओ संदीप सौरभ, सिनीयर डीइएन I संजय कुमार, सिनीयर डीएसओ प्रवीण कुमार ,सिनीयर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सिनीयर डीईई टीआरडी भीमसेन सिंह, एई टीआरडी सुनिल कुमार, एईएन अखिलेश्वर मिश्रा के साथ-साथ स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई संजय कुमार, यातायात निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार,आरपीएफ के सहायक सेनानायक एम के राय, एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सूरज कुमार, सीडब्लूएस उमेश कुमार, आइओडब्लू एस के झा, एसएसई विद्युत प्रशांत कुमार मिश्रा, सिंगनल विभाग के पदाधिकारी सतीश कुमार प्रेमी, अग्निशामक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद, जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप के साथ-साथ अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment