बिहार 70 वीं BSPC परीक्षा में कोचिंग संस्थानों ने ही हंगामा करवाया था अब होगी करवाई:-DIG EOU मानवजीत सिंह ढिल्लों


बिहार के सबसे बड़े पेपर लीक माफिया संजीव मुखिया के संदर्भ में जानकारी देते हुए EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया की संजीव मुखिया पर न्यायालय से लगा नो कोहसिव रद्द हो गया है अब वो अधिक दिनों तक कानून की गिरफ्त से फ़रार नहीं रह पाएगा उस की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही इन्होंने यह भी बताया कि उसकी संपत्ति जप्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी पहले उसने अदालत से अपने गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था जिसकी वजह से हम उसे गिरफ्तार नहीं कर पाए थे इधर इन्होंने यह भी कहा कि कोचिंग संस्थानों की भूमिका भी कुछ पेपर लीक मामले में संदिग्ध पाई गई है उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी साइबर पेट्रोलिंग सोशल मीडिया और तमाम ऐसे उपाय जिससे पेपर लीक को रोका जा सके वह किया जा रहा है EOU के अंदर एक विशेष यूनिट तैयार की गई है जो परीक्षा लीक मामले को ही देखेगा ।



  

Related Articles

Post a comment