बेगुसराय बखरी में मेला में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए लगाया शीतल जल का कोंटर


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय बखरी के सलौना चैती दुर्गा मेला में अभाविप ने सेवा शिविर लगाया। एसएफएस के बैनर तले लगे इस शिविर में  मेले में आए हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शीतल पेयजल का लाभ लिया। दो दिवसीय शिविर का उद्घाटन आरएसएस के जिला संचालक मंनोरंजन वर्मा,नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी, गोपाल सिंह, बलराम स्वर्णकार, नगर मंत्री अनुभव आनंद आदि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए जिला संचालक श्री वर्मा ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा मेला में शिविर लगाना सराहनीय है।हमारा काम ही युवा विद्यार्थियों को समाजिक स्थिति के बारे में अस्वस्थ करने का है, समाज की विषम परिस्थितियों के बारे में उसके मन में पीड़ा उत्पन्न करने का है। सामाजिक वेदना से जोड़ने का है। समाज की परिस्थितियों के बारे में उनके मन में पीड़ा होगी तभी आगे चलकर सामाजिक उत्थान के किसी कार्य में स्वयं को लगाएगा। नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् के विभिन्न आयाम समाज के उत्थान में लगी हुई है। स्टूडेंट का सेवा प्रकल्प के माध्यम से देशभर में सेवा कार्य का विस्तार हुआ है। मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए  इस भीषण गर्मी में अभाविप कार्यकर्ताओं ने शीतल पेयजल पिलाकर मानव सेवार्थ कार्य किया है।नगर सहमंत्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि सेवा शिविर में लोगो से जल संरक्षण की अपील की जा रही है। परिषद कार्यकर्ता पर्यावरण को  बचाने के लिए समय समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित करती है।मेले में सेवा कार्य के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य विद्यार्थी परिषद् कर रही है।मौके पर नगर सहमंत्री कृष्णा पोद्दार, राजेश राज, विकास मेहता, पुष्पम कुमार, छोटू केसरी, ललन, नीतीश, शशि,  कुणाल भारती सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment