

बेगूसराय पहुंचे सैनिक कल्याण निदेशालय पटना के कर्नल मनोज कुमार पूर्व सैनिकों ने किया भव्य स्वागत
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Mar-2025
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय खगड़िया का संयुक्त जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सक्रिय रूप से काम होगा। इसको लेकर गृह मंत्रालय बिहार सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया । बेगूसराय जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि बेगूसराय और खगड़िया के सेवारत एवं सेवानिवृत पूर्व सैनिकों आर्मी, एयरफोर्स ,नेवी और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ बेगूसराय जिला में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना हुई है। इसी कड़ी में सैनिक कल्याण निदेशालय पटना से नियुक्त कर्नल मनोज कुमार एवं मुख्य लिपिक शंभूनाथ ने बेगूसराय का दौरा किया । बिहार सरकार के इस सराहनीय पहल पर पूर्व सैनिक संघ बेगूसराय अध्यक्ष कैप्टन रामकृष्ण पाठक, सचिव एवं संघ के दर्जनों पूर्व सैनिकों के साथ ने सैनिक कल्याण निदेशालय के टीम को अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत के साथ अभिनंदन किया । इस अवसर पर संघ के सचिव आलोक कुमार, वरिष्ठ सलाहकार कैप्टन रामबली राय, उपाध्यक्ष मनोज राय, अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष सैयद अकील अख्तर , सलाहकार शैलेश पाठक, मणिकांत सिंह सहित अरुण कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों पूर्व सैनिक मौजूद थे। जिला पदाधिकारी के गैर मौजूदगी में कर्नल मनोज कुमार पूर्व सैनिक संघ के सभी पदेन के साथ बेगूसराय के नजरत उपसमाहर्ता किशन कुमार से मिलकर कार्यालय के सफल संचालन के शुरुआत पर गहन विचार विमर्श किया । उपसमाहर्ता ने काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेगूसराय की ऐतिहासिक उपलब्धि में इसे गिनाया और बेहतर शुरुआत का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व सैनिक संघ के मीडिया प्रभारी भवेश कुमार भारतीय ने बताया बेगूसराय के सैनिकों का सबसे गंभीर समस्या सोल्जर बोर्ड का जिला में न होना था जिसे पूर्व सैनिक संघ बेगूसराय के अध्यक्ष कैप्टन रामकृष्ण पाठक, सचिव आलोक कुमार, उपाध्यक्ष अशोक ईश्वर, पूर्व सचिव राजाराम पोद्दार और खुद के दृढ़ संकल्प से माननीय पूर्व मंत्री स्व. रामदेव राय एवं वर्तमान मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने इस मुद्दे को सरकार के सामने विधान पटल पर रखा । बिहार सरकार ने 21 फरवरी 25 राज्य में 12 नए सोल्जर बोर्ड खोलने का अध्यादेश जारी किया। जिसमें बेगूसराय के नाम पर बिहार सरकार के गृह मंत्रालय ने शामिल किया जो विधिवत शुरू होने वाला है, इस कार्यालय के लिए भूमि आवंटन एवं तत्काल कार्यालय को चालू करने हेतु भवन अवलोकन किया जा रहा है। पूर्व सैनिक संघ ने स्पष्ट किया है कि सैनिक कल्याण कार्यालय जिला मुख्यालय के साथ रहने की चीज है अतः इसकी शुरुआत जिला मुख्यालय या इसके आसपास हो । बेगूसराय में सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना से अब बेगूसराय और खगड़िया के सेवारत एवं सेवानिवृत सैनिकों या उनके आश्रितों को मुंगेर का चक्कर नहीं काटना होगा ।

Post a comment