बेगूसराय में बीआर डीएभी गोविंदपुर एवं गुरुकुल विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन



प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ


 बेगूसराय बरौनी रिफाइनरी में 1 से 15 जुलाई तक मनाए जा रहे स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के अंतर्गत बीआर डीएभी में 8 जुलाई को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गाय जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  विद्यार्थियों को  स्‍वच्‍छता शपथ भी दिलाई गई । इस प्रतियोगिता में लगभग 600 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की । इसके अलावे बरौनी रिफाइनरी निकटवर्ती इलाके के गोविंदपुर विद्यालय एवं गुरुकुल विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर चित्रकला एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यार्थियों, शिक्षक एवं स्टाफ कर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता कीट सबून, डस्टबीन,ब्लीचिंग पाउडर आदि) का वितरण किया गया । दोनों विद्यालयों में 50-50 पौधा वितरित किया गया एवं वृक्षारोपण भी किया गया । इस अवसर पर गोविंदपुर एवं गुरूकुल विद्यालयों में स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई । स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 वीं के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इसके उपरांत सभी बच्चों और अध्यापकों के लिए स्वच्छता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिससे 750 बच्चे लाभान्वित हुए। रवि भूषण कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक कॉर्पोरेट संचार, बरौनी रिफाइनरी।

  

Related Articles

Post a comment