

बेगूसराय बखरी अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा का आयोजित
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Mar-2024
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बखरी अनुमंडल अधिवक्ता संघ भवन में शोक सभा का आयोजित किया गया। इस दौरान पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट से मरे अधिवक्ता देवेंद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। तथा 16 मार्च को न्यायिक कार्य से अपने आप को अलग रखने का निर्णय लिया गया।मौके पर महासचिव राजकुमार, सुवीर संयाल,पूर्व अध्यक्ष राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह, मधुसूदन महतो, प्रमोद कुमार, रामप्रवेश वर्मा, नवलकिशोर राय, मनोहर केशरी, गौरव कुमार, उमेश प्रसाद, सुरेश सिंह, शीशिर कुमार सिन्हा,सत्यप्रकाश ठाकुर ,मदन मोहन के अलावे अधिवक्ता एवं मुंशी आदि ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।

Post a comment