

बेगूसराय में दिवंगत पत्रकार गुणानंद मिश्र के निधन पर शोक सभा आयोजित
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय लोहियानगर के सर्वमंगला दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पूजा समिति एवं स्थानीय वासियों के द्वारा लोहिया नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय गुणानंद मिश्र के निधन के उपरांत शोक सभा का आयोजन किया गया l शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस ने कहा कि स्वर्गीय गुणानंद मिश्र आर्यावर्त अखबार से लेकर के प्रभात खबर अखबार तक एवं उससे पूर्व कई समाचार पत्रिकाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुके उनके निधन से पत्रकारिता जगत के साथ-साथ लोहिया नगर समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुई l शोक सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय गुणानंद मिस्र को एक बेबाक पत्रकार के साथ साथ बेबाक सामाजिक प्राणी बताया वक्ताओं ने स्वर्गीय गुणानंद मिश्र के निधन को पत्रकारिता जगत के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया कई वक्ताओं ने स्वर्गीय गुणानंद मिश्र के लंबे पत्रकारिता क्षेत्र के विषय में विस्तार से चर्चा की l इस शोक सभा में कार्तिक झा. लाल सिंह. दिवाकर कुमार. निरंजन सिंह. राजन सिन्हा. सुनील गुप्ता. अमित कुमार. मनोरंजन कुमार. विपिन पोद्दार. मोहम्मद शौकत. सोनू ठाकुर. राजीव मिश्र. कंचन कुमार. रोहित कुमार सहित अन्य ने शोक सभा में अपने विचार व्यक्त करने के उपरांत 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की l

Post a comment