

बेगूसराय में अग्निकांड से पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार उल्लू
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Apr-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो प्रमुख
बेगूसराय सदर प्रखंड के कुशमहौत पंचायत के वार्ड 2 में भीषण आगजनी की घटना हुई जिसमें कई घर जल कर खाक हो गया। इस लगभग मुहल्ले के सात परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस घटना में मो एकबाल, मो तौफीक, मो अख्तर, मो मुख़्तार, मो अकबर, मो इब्राहिम, मो जुबेर का घर पूरी तरह जल कर तबाह हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर के पूर्व विधायक अमिता भूषण के निर्देश पर कुमार रत्नेस टूल्लू के नेतृत्व मे कॉंग्रेस का एक दल पीड़ित परिवार से मिला कर घटनास्थल से रत्नेश कुमार कुमार टुल्लू ने स्थानीय पदाधिकारियों से बात कर पीड़ितों को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में बात की। इस मौके पर रत्नेश कुमार टुल्लू के साथ साबर कुमार, बिनोद कुमार, राघव कुमार, मो असगर, मो अमजद, मो सत्तार, मो इसराक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

Post a comment