बेगूसराय में राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने किया सत्याग्रह आंदोलन

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगुसराय लोकसभा से कांग्रेस क़े पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, वायनाड के  सांसद रहे विपक्ष क़े नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने अदानी महाघोटाले पर जेपीसी गठन की मांग और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायतत्ता ख़त्म कर उसका दुरूपयोग करते हुए विपक्षी नेताओं को तानाशाही तरीके से परेशान किये जाने क़े खिलाफ कांग्रेस सिलसिलेवार तरीके से जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चला रही है। इस सत्याग्रह  क़े माध्यम से प्रखंड स्तर पर कांग्रेस क़े नेता और कार्यकर्ता प्रेस वार्ता आयोजित कर आम लोगों को वर्तमान सरकार क़े तानाशाही और गैरलोकतात्रिक रबैये  से अवगत करा रही है। इस क़डी में आज सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क़े परना पंचायत में जय भारत सत्याग्रह का आयोजन किया गया। पूर्व सदर विधायक श्रीमती अमिता भूषण ने इस मौके पर कहा कि अब यह बात छुपी नहीं है कि अदानी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसका है। इसी सच्चाई पर प्रदान डालने क़े लिये वर्तमान भ्रस्ट और निकम्मी सरकार इस अलोकतान्त्रिक रबैये पर उत्तर गईं है जहाँ आवाज़ उठाने बाले जानता द्वारा चुने सांसद की सदस्य्ता छीन ली जा रही है, संसद में विपक्षी नेताओं क़े माइक बन्द किये जा रहे हैं, ई डी और सी बी आय क़े माध्यम से आबाज उठाने बालों पर  दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है. हम आपको इस सच से रूबरू कराने और इस सरकार को आगाह करने क़े लिये इस जय भारत सत्याग्रह का आयोजन कर रहे हैं। इसकी अगली कड़ी में हमलोग पोस्टकार्ड अभियान चलाने जा रहे हैं, जहाँ करोड़ों पोस्टकार्ड देश क़े प्रधानमंत्री को हमलोग भेजकर लोकतंत्र की रखा क़े लिये उन्हें सन्देश देंगे।

 इस मौके पर पुर्व प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत राय, डावर खां, छोटेलाल साह,बिहार प्रदेश काँग्रेस सदस्य जयप्रकाश साह,भग्गू खां,ओमप्रकाश महतो,देंवेंद्र तांती, दीपक मिश्रा, गणेश सिन्हा, पंकज सिंह, रामप्रकाश यादव,अर्जुन पोद्दार, विजय शर्मा, शंकर साह,पूर्व सरपंच विजय राय, सुधीर राय, नीरज ताँती,bpcc सदस्य कुमार रत्नेश टूल्लु, राघव कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment