

बेगूसराय में कांग्रेसी कार्यकर्ता चितरंजन गांधी की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि
- by Raushan Pratyek Media
- 17-May-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय कांग्रेस भवन में नगर कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता चितरंजन गांधी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता समर्पित कांग्रेसी मिंटू कुमार सोनी ने किया इस कार्यक्रम में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद. ब्रजेश कुमार प्रिंस ने चितरंजन गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज में बड़े लोगों एवं बड़े नेताओं का पुण्यतिथि और जयंती मनाई जाती है लेकिन आज कार्यकर्ता का पुण्यतिथि मनाने का यह पहला कार्य कांग्रेस भवन में किया गया है इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है और वास्तव में इस सम्मान के हकदार कार्यकर्ता ही होते हैं l इस प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम में दिवंगत चितरंजन गांधी जी की पुत्री अनुराधा कुमारी अधिवक्ता.नगर निगम के पार्षद राजकुमार. देव कुमार देव. जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव रणजीत कुमार मुखिया जी. नगर कांग्रेस के अभिषेक कुमार. सेवादल के अशोक कुमार सिंह. राम पदारथ यादव अधिवक्ता. मोहम्मद कुड्डूस. बाल्मीकि महतो अधिवक्ता. डॉ जितेंद्र राय.गोपाल कुमार अधिवक्ता. नवल राय. पवन गांधी अधिवक्ता. कमल कुमार सरपंच. गोलू कुमार. सोनू कौशिक. सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे पुण्यतिथि के उपरांत लोगों ने एक-एक कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया l

Post a comment