

बेगूसराय से मक्का अनुसंधान केंद्र स्थानांतरण होने पर पूर्व विधायक अमिता भूषण के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने दिया धरना
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Mar-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगुसराय मक्का अनुसन्धान केंद्र को स्थानांतरण होने पर राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से विरोध कर रहे हे। और सभी राजनीतिक दलों का विरोध का सिलसिला जारी है, दिन व दिन रफ़्तार पकड़ता जा रहा है। विरोध सड़क ,चौक, चौराहे,संसद भवन, और सोशल मीडिया पर घमासान मचा है। लोग सांसद से सवाल कर रहे हे। बेगुसराय के आमलोगों के स्मिता से जुड़े मुद्दे पर सांसद, क़ृषि मंत्री और सरकार सभी निशाने पर हैँ। इस मुद्दे पर कांग्रेस विचार विभाग के बैनर तले विरोध का सिलसिला जारी है। गुरुवार को विचार विभाग के बैनर तले स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष विशाल मौन धरना का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक अमिता भूषण के अलावा दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय किसान शामिल हुए। विचार विभाग के अध्यक्ष अधिवक्ता राम पदारथ यादव और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बदरी सिंह ने बताया क़ि कांग्रेस हमेशा से जनहित के मुद्दों पर संघर्ष के इतिहास की पार्टी रही है। केंद्र सरकार किसान विरोधी है। पूर्व विधायक अमिता भूषण के नेतृत्व में संघर्ष जारी है और निर्णय वापस होने तक यह सिलसिला जारी रहेगा। अमिता भूषण ने कहा कि
बेगूसराय सांसद खुद कैबिनेट के इस निर्णय के समय बैठक में शामिल थे तब मौन धारण किए बैठे रहे आज जब विरोध का सामना कर पड़ रहा है तो सफाई पेश कर रहे हैँ। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठ पर झूठ परोस रहे हैँ, पर उनकी सच्चाई खुल चुकी है, केंद्र सरकार किसान और बिहार विरोधी चेहरा उजागर हो चूका है। अमिता भूषण ने कहा कि अब यह आंदोलन किसी राजनैतिक पार्टी नहीं रह गया आमलोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है । जिसमें स्थानीय स्तर पर सैकड़ो लोग जुड़ रहे हैँ, हम सामूहिक और संगठित प्रतिरोध की बुनियाद रख चुके हैँ, हर हाल में इस निर्णय की वापसी सुनिश्चित की जाएगी चाहे प्रतिरोध की अवधि कितनी ही लम्बी और स्वरुप कैसा भी हो. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, श्री कान्त राय, आभास झा, ओम प्रकाश सिंह, नाज हसन, धरम राज सहनी, नितीश कुमार, गायत्री देवी, राजदेव सिंह, पवन कुमार, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह, राम स्वरुप पासवान , रत्नेश टुल्लू, बदरी सिंह, चौधरी महतों, मो एहसान, संजय सम्राट, मोहित सिंह, कुशमेश कुमार, राजेश कुमार, असगर इमाम, उमेश सिंह, मो कुड़ूस, सावर कुमार, रामासिस साह, राजेंद्र पासवान, रामअनुग्रह शर्मा, प्रभाशु बिट्टू, जय प्रकाश प्रकाश शाह, कन्हैया कुमार, सुरेन्द्र महतों, सुबोध सदा, रजनी देवी, श्वेता कुमारी, मिथलेश सिंह,आर्यन कुमार,राहुल, अनिकेश, गौरव, md नीलू, धीरज कुमार, रामसेवक सिंह, सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों उपस्थित रहे।

Post a comment