बेगूसराय में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों का बैठक आयोजित

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगूसराय कांग्रेस जिला प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने होने वाले लोकसभा चुनाव,पार्टी संगठन के मजबूती एवम अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श के लिए सभी प्रखंड-मंडल अध्यक्ष सभी मोर्चा के अध्यक्ष के साथ बैठक अयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने किया जबकि संचालन वरिष्ट काँग्रेसी नेता रामविलास सिंह किया। विषय प्रवेश दिलाते हुए प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आलाकमान के देख रेख में प्रत्येक लोकसभा में कॉर्डिनेटर बनाये गए हैं। बेगूसराय की जिम्मेवारी मुझे मिली है,जिला कांग्रेस कमिटी सारजन सिंह के नेत्रित्व में निरंतर मजबूती प्राप्त कर रही है तभी तो कम समय में  सोलह सौ पार बीएलए बनाकर काँग्रेस पार्टी दमदार पार्टियों में शुमार हो चुकी है। उन्होंने एक-एक प्रखंड अध्यक्ष से बूथ कमिटी,पंचायत कमिटी गठन की जानकारी प्राप्त करते हुए मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो को अंगवस्त्र एवम माला देकर सम्मानित किया।मंसूरचक के सभी साठ बूथों का कमिटी गठन हो जाने के लिए।

उपस्थित प्रबुद्ध काँग्रेस जनों की भावना पार्टी उम्मीदवार,स्थानीय दमदार उम्मीदवार हो,इस पर प्रभात कुमार ने कहा हम आप इंडिया गठबंधन के जीत की तैयारी में लगें। वैसे आपकी भावना से आलाकमान को प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने अवगत करवा दिया है।

जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने कहा  मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहद दिनांक 10 मार्च 24 तक सभी बूथों पर बूथ कमिटियां व पंचायत कमिटियों का निर्माण अवश्य पूरा किया जाएगा।

जिला संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में न्याय रथ यात्रा मार्च महीने में निकाली जाएगी।

बैठक को लखन पासवान,नारायण सिंह,महेश सिंह,रामप्रकाश सिंह,रामचन्द्र सिंह, डॉ रजनीश कुमार,सुबोध कुमार,चुनचुन राय,हारून रसीद खां, अंजनी सिंह,पूर्व मुखिया बिपिन सिंह, मो.मतीन,रणजीत कुमार मुखिया जी,रामकुमार,राजीव कुमार,रामस्वार्थ साह,रेणु देवी,उदय सिंह,राकेश कुमार सिंह,विजय सिंह,नाज हसन,ब्रजेश कुमार प्रिंस,धनराज सहनी, ओमप्रकाश कुमार,गिरधर गोपाल,कौशल किशोर,सुनील सिंह,सुबोध कुमार सिंह,मुकेश कुमार गुड्डू,विक्रम कुमार आदि ने सम्बोधित किया।

धन्यवाद ज्ञापन शशिशेखर राय ने किया।

  

Related Articles

Post a comment