बेगुसराय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय जिला के बखरी प्रखंड क्षेत्र के घाघड़ा के पंचायत भवन के सभागार में संविधान दिवस सह युवा संवाद कार्यक्रम का अयोजन बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच के द्वारा  आयोजित किया गाया। संविधान दिवस सह युवा संवाद कार्यक्रम में गैर बराबरी एवं भेदभाव के विरुद्ध,यूवा जनमत उठेंगे भारत के वास्ते, समता न्याय, इंसानियत के रास्ते, असमानता के खिलाफ लड़ेगे जीतेंगे,भेदभाव के खिलाफ लड़ेगे जीतेंगे न्याय,समता, शांति और इंसानियत हो आधार तभी होगा समृद्ध भारत का सपना साकार। विश्व के सभी वंचित समुदाय एक हो।जीना है तो पढ़ना सीखो , भेदभाव से लड़ना सीखो। बाबा साहब अमर रहे अमर रहे अमर रहे,भारतीय संविधान जिंदाबाद जिंदाबाद इत्यादि नारी के साथ कार्यक्रम का माहौल मे अयोजन किया गाया। बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच के जिला संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत के दस राज्यों के  एक सौ जिला में एक सौ युवा संवाद कार्यक्रम होना तय है। जिसमे भेदभाव के खिलाफ और असमानता के खिलाफ संविधान के मूल्यों के प्रति युवाओं को बताया जा रहा है युवाओं के साथ चर्चा किया जा रहा है। सामाजिक व अम्बेडकर वाद धर्मेंद्र कुमार और रामचरण महतो ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संविधान की प्रस्तावना पढ़कर कार्यक्रम शुरुआत की गई। वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा जिसमे देश में असमानता और दलित पिछड़े समाज पर हो रहे अत्याचार, संविधान के साथ छेड़छाड़ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, पिछड़े और मुस्लिम समुदाय पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा लोगों ने जमकर उठाया। गढ़पुरा प्रखंड के युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद इकबाल ने दलित वंचित समाज को एकजुट होकर अपने हक अधिकार की लड़ाई के लिए लोगों को जागरूक किया। बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच के कार्यकर्ता रामाश्रय पासवान ने कहा दलित पर अत्याचार दुगुना हो गई है और सत्ता में बैठे लोग संविधान को बदलने की साजिश रच रही है इसको बचाना हम युवाओं की दायित्व बनती है। संगठन के कार्यकर्ता सत्यनारायण कुमार ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि विद्यार्थियों को सिलेबस में अंबेडकर की जीवनी को पढ़ाया जाए।अंत में उपस्थित लोगों ने सामान्य दीवार पर अपनी मांगों को लिखकर हाथ का छाप देकर सरकार से अपनी मांग व्यक्त किया। ग्राम पंचायत राज घाघड़ा के नंदकिशोर किशोर तांती ने उपस्थित सभी युवाओं को व सामाजिक कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिए। इस कार्यक्रम में नीरज कुमार,राहुल कुमार, राजा कुमार,सुमित , विनय रंजन के अलावा क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में युवा सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

  

Related Articles

Post a comment