

पटना DIG सह SSP राजीव मिश्रा के निर्देश पर अवैध खनन को लेकर लगतार मुहिम जारी,एक अपराधी को दो राइफल 43 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Sep-2024
- Views
पटना के दानापुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली गुप्त सूचना के अलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर दिनांक 27.09.2024 को दानापुर थाना को रात्री में गुप्त सूचना मिली की अवैध खनन के कुछ सदस्य दानापुर थाना अंतर्गत पीपापुल घाट के पास हथियार के साथ आ रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर-01 के दिशा निर्देश के आधार पर दानापुर थाना एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के QRT टीम के साथ पीपापुल के पास छापामारी कि गई तो एक व्यक्ति को घेराबंदी कर एक बोरे के साथ पकड़ा गया। पकडाये गये व्यक्ति के पास से बोरे का तलाशी लिया गया तो बारे में रखा दो देशी रायफल तथा 43 जिंदा कारतूस बरामद किया गया इसकी जानकारी पटना के पश्चमी एसपी सिटी सरत आर एस ने दी तथा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई किया जा रहा है।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुकेश कुमार उम्र 35 वर्ष पिता रामजी राय सा० चकिया थाना डोरीगंज जिला सारण। कई थाना में दर्जनों आपराधिक इतिहास भी है।।

Post a comment