लगातार धर-पकड़ से खुलासा-बंगाल में बड़ी संख्या में शरण लिए बैठे हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए।




तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ़्तार सभी एक ही परिवार से जुड़े।



शशि कोशी रोक्का/किशनगंज  



मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने एक विशेष अभियान चलाकर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए तीनों एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। मामला खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र का है।

मंगलवार की सुबह भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 41वीं बटालियन एसएसबी रानीडांगा की ई कंपनी कादोमनी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान में तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए,जो आपस में रिश्तेदार हैं।गिरफ्तार व्यक्तियों अमल बर्मन,जो फरवरी 2025 में आईसीपी चंगराबांधा बॉर्डर से भारत आया और दर्जी का काम करता है।गौतम बर्मन,जिसने 5 दिसंबर 2024 को एजेंट की मदद से हल्दीबाड़ी बॉर्डर पार किया था। वर्तमान में वह इलेक्ट्रीशियन है।प्रीतम बर्मन,जो 1 अप्रैल 2024 को पासपोर्ट के जरिए चंगराबांधा बॉर्डर से भारत आया था और टाइल मिस्त्री का काम करता है।तीनों का दावा है कि वे बांग्लादेश में उत्पीड़न से बचने के लिए भारत भागकर आए हैं। फिलहाल एसएसबी ने इन्हें आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है।आपको बता दें कि हाल के दिनों में लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों की धर-पकड़ हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक पश्चिम बंगाल में शरण लिए हुए हैं।

एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

  

Related Articles

Post a comment