

नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होकर मनवाया मेधा का लोहा - सुशांत यादव सुमित
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Oct-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - बिहार सरकार के द्वारा स्थानीय निकाय से नियुक्त नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने के लिए सक्षमता परीक्षा का प्रावधान किया गया है । उक्त सक्षमता परीक्षा को उत्तीर्ण कर नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। इस बाबत समस्तीपुर जिला के शिक्षक सुशांत यादव सुमित ने बताया कि स्थानीय निकाय से नियुक्त नियोजित शिक्षकों ने बड़ी संख्या में सक्षमता परीक्षा में शामिल होकर अच्छे अंक से उत्तीर्णता हासिल कर मनवाया अपनी मेधा का लोहा । उन्होंने बताया कि सक्षमता परीक्षा के दोनों चरणों के उपरांत यह बात स्पष्ट रूप से जाहिर हो चुकी है कि बिहार सरकार के स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त नियोजित शिक्षक अपनी प्रतिभा के बल पर वर्षों से प्रदेश में शिक्षा का अलख जगा रहे है एवं उनकी मेधा पर किसी भी प्रकार का टीका टिप्पणी किया जाना व प्रश्नचिन्ह खड़ा करना कहीं से भी
न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है। सुशांत ने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षकों ने दोनों ही चरणों की सक्षमता परीक्षा में वर्तमान प्रतियोगिता परीक्षा स्तर के प्रश्नों का सामना करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण किया है तथा शिक्षा जगत के इतिहास में समय समय पर दक्षता, पात्रता एवं सक्षमता जैसे परीक्षा पास कर अपनी सफलता का परचम लहराया है।

Post a comment