

रामचरितमास पर शिक्षा मंत्री का विवादित बयान, आक्रोषित बजरंग दल ने फूंका पुतला
- by Ashish Pratyek Media
- 16-Jan-2023
- Views
शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के तिनमुहानी मोड़ पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के आक्रोषित कार्यकर्ताओं ने आज शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका है बजरंग दल ने बताया है की शिक्षा मंत्री के द्वारा हिन्दू ग्रंथ रामचरितमानस पर विवादित बयान अशोभनीय है, रामचरितमानस पर दिए गए बयान से पूरा हिन्दू समाज आहत है इसी आक्रोश में हिन्दू संगठन ने आज शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका है, गौरतलव हो की बजरंग दल ने न्यायलय में मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही है साथ ही बिहार के वर्तमान सीएम नीतीश कुमार से उन्हें पद से अबिलम्ब बर्खास्त करने की मांग की है साथ ही कहा है की अगर जल्द ही उन्हें पद से नहीं हटाया जाता है तो बजरंग दल उग्र आंदोलन पर उतारू हो जायगा, इस पुतला दहन कार्यक्रम में जिला संयोजक मनोहर सोनी, अरुण भगत, रवि वर्णवाल, मधुसूदन यादव, विकास कुमार के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे और शिक्षा मंत्री के बिरोध में जमकर नारे लगाए।

Post a comment