.jpg)

GRP मुजफ्फरपुर द्वारा स्थानीय पुलिस,आरपीएफ और एसएसबी के साथ की गई समन्वय बैठक।
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Feb-2024
- Views
मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष द्वारा सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों पर नेपाल से आने-जाने वाले की सघन जॉच/निगरानी,रोको–टोको NGO,GRP,RPF,SSB,एवं स्थानीय पुलिस द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने पर सहमति बनी।।
मुजफ्फरपुर:-राजकीय रेल पुलिस, मुजफ्फरपुर द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन / आर०पी०एफ० एवं एस०एस०बी० के साथ की गयी समन्वय बैठक, डॉ० कुमार आशीष, भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक, रेलवे,
मुजफ्फरपुर द्वारा विडियो-कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मानव तस्करी, अवैध मादक पदार्थ / जाली नोट के
परागमन तथा भारतीय रेल की सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी, मंडल सुरक्षा
आयुक्त, रे०सु०ब०, समस्तीपुर, पुलिस उपाधीक्षक, (मु०) मधुबनी, कमान्डेंट, एस0एस0बी0, 18 – राजनगर,20 - सीतामढ़ी, 21 - बगहा, 44 - नरकटियागंज, 47-रक्सौल, 48-जयनगर, 51-
सीतामढ़ी, 56- बथनाहा,
65 – बेतिया 71-मोतिहारी, तथा राज्य समन्वयक बिहार, बचपन बचाओ आंदोलन / सर्वो प्रयास संस्था,मधुबनी के साथ रेल पुलिस उपाधीक्षक, समस्तीपुर / बेतिया, रेल पुलिस निरीक्षक,समस्तीपुर/सगौली/नरकटियागंज, रेल थाना अध्यक्ष, नरकटियागंज/ रक्सौल / सीतामढ़ी / जयनगर /दरभंगा तथा मधुबनी / सीतामढ़ी / मोतिहारी / बेतिया के सीमावर्ती थानाध्यक्ष एवं अचंल निरीक्षक के साथ समन्वय बैठक की गयी।बैठक में प्राप्त सुझावों में मुख्यतः मानव तस्करी एवं बालश्रम, अवैध शराब, मादक पदार्थ,
जाली नोट के परागमन पर रोक तथा जयनगर-नेपाल आने-जाने वाली ट्रेनो/ यात्रियों / समानों की
विशेष चेकिंग तथा सुरक्षा हेतु आर०पी०एफ०, जी०आर०पी० एस०एस०बी० एवं अन्य एजेंसियों को समन्वय बनाकर सार्थक प्रयास करते हुये तस्करी की रोक-थाम / निगरानी पर ध्यान आकृष्ट कराया
गया।सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों पर नेपाल के आने-जाने वाले की सघन जॉच / निगरानी,रोको–टोको अभियान चलाने, तस्कर से बाल मजदूर को मुक्त कराने हेतु एन०जी०ओ० एवं अन्य
एजेंसियों को जी०आर०पी०, आर०पी०एफ०, एस०एस०बी०, स्थानीय पुलिस द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने पर सहमति बनी। सूचना का अदान-प्रदान हेतु व्हाट्स-एप्प ग्रुप बनाकर लगातार चेकिंग अभियान चलाने के साथ जाकरूकता अभियान चलाकर क्रियान्वयन करने हेतु सभी की सहमति बनी।

Post a comment