नगर निगम कार्यालय पर पार्षदों ने की तालाबंदी, 5 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Mar-2023
- Views
अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर : नगर निगम कार्यालय पर 5 सूत्री मांगों को लेकर निगम क्षेत्र के पार्षद सोमवार को कार्यालय में तालाबंदी कर धरना पर बैठ गए । पार्षदों ने कार्यालय में तालाबंदी कर नगर निगम आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्षदों के इस धरने के कारण निगम कार्यालय में कामकाज बाधित रहा। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पार्षदों का कहना है कि नगर आयुक्त के द्वारा पार्षदों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जाती है । नगर निगम क्षेत्र में चार एनजीओ के माध्यम से साफ सफाई का काम किया जा रहा है लेकिन किस वार्ड में कितने सफाई कर्मी काम करते हैं इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है । इतना ही नहीं साफ सफाई को लेकर एनजीओ को दिए गए काम में भी काफी वित्तीय अनियमितता बरती गई है ।
Post a comment