

गायघाट में शांतिपूर्ण हुआ पंचायत उपचुनाव की गिनती - इस पद पर सुनीता देवी को मिली जीत
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Dec-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बीते दिनों मुजफ्फरपुर के आठ प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में पंचायत उपचुनाव कराई गए थे, जिसका परिणाम यानी मतगणना की प्रकिया आज थी, वही गायघाट के जमालपुर कोदई में भी सरपंच पद खाली होने की वजह से चुनाव कराया गया था, जिसका शनिवार को गायघाट प्रखंड मुख्यालय में पंचायत उप चुनाव की गिनती शान्ति पूर्ण माहौल में संपन्न कराई गई.
आपको बता दें की सरपंच पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू किया गया। जहां पूर्व सरपंच स्व रामानंद राय की पत्नि सुनीता देवी ने 348 मतों से जीत हासिल की। इन्हे 1209 मत प्राप्त हुए वहीं आशुतोष कुमार को 793 मत दिनेश कुमार को 861 रमन कुमार सिंह को 451, लालबाबु राय 258 मत मिले.
गायघाट बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ संजय कुमार राय ने बताया शांति वातावरण में वोटों की गिनती सम्पन्न करा दी गई.

Post a comment