बिथान में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड के गांधी मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन, समाजसेविका इंदु गुप्ता एवं थानाध्यक्ष राजू कुमार ने संयुक्त रूप से ऐतिहासिक महात्मा गांधी (बापू )की प्रतिमा को माला पहना कर और फीता काटकर किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शक और गणमान्य लोग मौजूद रहे ।टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा गया,जहां युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी क्रिकेट मैच के रोमांच का लुत्फ उठाते दिखे । पहले मैच में मालदह की टीम ने बड़गांव टीम के साथ मैच खेला मालदह की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जबकि बड़गांव की टीम ने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली। मैच शुरू होते ही दर्शकों में रोमांच बढ़ गया और हर चौके-छक्के पर तालियों की गूंज मंच पे गूंजने लगी। इस अवसर पर इंदु गुप्ता ने कहा कि, "खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाता है । ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और खेल भावना को बढ़ावा मिलता है। मैं इस तरह के आयोजनों को हमेशा समर्थन दूंगी और क्षेत्र में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहूंगी। इस अवसर पर सुरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र पासवान,अमरजीत यादव, अमरजीत पासवान,शिव साहू, राजेश पासवान,युवराज पासवान,जय नारायण राय, मनोज राय,फुल कुमार साहू, उमाशंकर यादव, रामकुमार राय, अनिरुद्ध यादव, संतलाल यादव, नंदन, संजय, अवधेश सहित कई प्रमुख लोग खेल कार्यक्रम के साक्षी बने। सभी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।  टूर्नामेंट  आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें क्षेत्र की विभिन्न टीमें हिस्सा लेंगी। पहले दिन के रोमांचक मुकाबले के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अगले दौर के मैचों पर टिकी हैं।इस बाबत आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विशेष कार्यक्रम के तहत खेला जाएगा, जिसमें विजेता टीम को शानदार पुरस्कार भी दिया जाएगा ।

  

Related Articles

Post a comment