

पटना में अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहें हैं, बिल्डर को मारी गोली मौके पर मौत।।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Mar-2024
- Views
पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृत बिल्डर की पहचान सुनील सिंह के रूप में की गई है। वह संचार कॉलोनी तू रामकृषणा नगर में सपरिवार रहते थे। वहीं घटना के बाद खानापूर्ति के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई है।घटना बुधवार देर शाम 8.30 की है। बताया जा रहा है कि बाइक बदमाशों ने बिल्डर को संचार कॉलोनी पुलिया के पास गोली मारी है। मृतक के शव के पास से ही गोली का खोखा भी मिला है। वहीं मृत बिल्डर के परिजनों के साथ इलाके के लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई है। लोगों में इस हत्या के बाद डर का माहौल है।घटना के वाद वहा के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बिल्डरों को रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले भी पटना में बिल्डरों पर हमले की खबरे सामने आ रही थी।

Post a comment