

समस्तीपुर में अपराधियों ने बैंक से 10 लाख लूटे
- by Ashish Pratyek Media
- 01-Mar-2023
- Views
अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर में अपराधियों का हौसला बुलंद है। एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बाइक सवार चार की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने बैंक लूट की एक वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से फरार हो गया और पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के NH-28 किनारे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक चांदचौर शाखा की है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बैंक खुलने के बाद चार अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे, इसके बाद हथियार के बल पर उन्होंने बैंक कैशियर को गन प्वाइंट पर लेकर कब्जे में ले लिया और 10 लाख रुपये लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से मुसरीघरारी की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश पांडेय बैंक पर पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूछताछ कर कर रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा क्या-क्या करवाई की जाती है।

Post a comment