पटना के मैरीन ड्राइव पर अपराधियों ने दिन दहाड़े युवक को मारी गोली।।



बिहार की राजधानी पटना में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां खाजेकला थाना निवासी शाहनवाज को अज्ञात बदमाशों ने उस वक्त निशाना बनाया जब वह अपने घर से सेतु मरीन ड्राइव के रास्ते कोर्ट जा रहा था। पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने शाहनवाज पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल शाहनवाज को तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन कारतूस बरामद किए हैं। वारदात के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।।

  

Related Articles

Post a comment