

अधिकारियों व कर्मियों के देखरेख में गन्ना के फ़सल का क्रॉप कटिंग कराया गया।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Feb-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर(हसनपुर):- प्रखंड के शासन व हसनपुर पंचायतों में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कृषि विभाग के कर्मियों के देखरेख में गन्ना के फ़सल का क्रॉप कटिंग कार्य संपन्न कराया गया। बताया जाता है की क्रॉप कटिंग कार्य प्रति केप्टा(04 मीटर के लंबाई में एवम 04 मीटर के चौड़ाई) में कराया गया। शासन पंचायत में प्रति केप्टा 174 किलो 400 ग्राम एवम हसनपुर पंचायत में 177 किलो 500 ग्राम में उत्पादन पाया गया। इस प्रकार कुल औसत उत्पादन प्रति कट्ठा 13 क्विंटल 34 किलो 300 ग्राम पाया गया । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर जय किशन,प्रखंड कृषि अधिकारी इंद्र कुमार झा,कृषि विभाग के कर्मी सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,प्रह्लाद कुमार,सुनील कुमार सिंह,किसान अशोक राय,अजय महतो, सुलेंद्र महतो, मिंटू राय,महेश महतो सहित अन्य गणमान्य किसान मौजूद थे।

Post a comment