

तारापुर उल्टा महादेव मंदिर में श्री राम जानकी चार नागा बाबा गऊ सेवा संस्थान में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jan-2023
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
तारापुर में श्री राम जानकी चार धाम नागा बाबा गऊ सेवा संस्थान के पावन सौजन्य से चल रहे श्री कथा ज्ञान यज्ञ में काशी वाराणसी से पधारे राष्ट्रीय संत धर्म प्रचारक धर्म गुरु क्रांति कारी नागा बाबा जी ने पंचम दिवस की कथा में बताए की-
बिनु सत्संग विवेक न होई,
राम कृपा बिनु सुलभ न सोई।
अर्थात् _ प्राणी को जब तक सत्संग की प्राप्ती जीवन में नहीं होती है तब तक सतविवेक , सद्बुद्धि, सद्ज्ञान की प्राप्ती नहीं होती है और मानव बिना सद्ज्ञान के अपूर्ण होता है ज्ञान होने के बाद ही वह प्राणी पूर्ण होता है और ये सब जब तक प्रभु की कृपा एवम प्राणी के किए हुए सत्कर्मों का उदय नहीं होता है तब तक सत्संग की प्राप्ती सुलभ नहीं होती है महाराज जी बताए कि और भी शास्त्रों में वर्णन आता है कि
सुत दारा और लक्ष्मी पापी के घर होय,
संत समागम हरि कथा तुलसी दुर्लभ दोय।
अर्थात् _ पुत्र , परिवार , लक्ष्मी का सुख पापी को भी सुलभ हो जाता है परंतु संतों का समागम जीवन में दुर्लभ है और सत्संग के प्रभाव से कौआ भी कोयल की भांति मीठा बोलने लगता है
इसी बीच महाराज जी एक बहुत ही सुंदर भजन सुनाए
संतन के संग लाग रे तेरी अच्छी बनेगी जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे इस प्रसंग को महाराज जी विस्तार से समझाए।आज के मुख्य अतिथि के रूप में तारा कांत चौधरी उर्फ खिलाड़ी बाबा मौजूद रहे मुख्य यजमान के रूप में राम प्रसाद केसरी,संगीता, प्रदीप कसेरा,वंदना साह एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a comment