श्री सीताराम विवाह महोत्सव के आयोजन में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़




मोतिहारी:--देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में चल रहे श्री सीताराम विवाह महोत्सव के आयोजन में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ पूरा आश्रम परिसर जय श्री राम जय जानकी मैया, जय सीता राम के जयघोष से गुंजायमान हो गया संपूर्ण माहौल भक्तिमय बन गया! कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता ने बताया कि रथ पर भगवान की दिव्य झांकी बैंड बाजों के साथ महिला और पुरुष भक्त हाथों में झंडा लिए नगर भ्रमण को श्रीराम बारात आश्रम परिसर से निकाली गई जो अवधेश चौक से ज्ञान बाबू मुख्य मार्ग होते हुए आश्रम परिसर में पहुंची जगह-जगह पुष्प की वर्षा मंगल गीत गाकर लोगों ने पूजन आरती किया और राजा जनक के रूप में संजय हार्डवेयर ज्ञान बाबू चौक के संजय जी राजा दशरथ के रूप में आश्रम सचिव डॉ जय गोविंद प्रसाद के साथ बारातियों को नाश्ता करा कर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया वही देर रात्रि तक सुमन पांडे और अमित व्यास की टीम द्वारा श्री राम चरित्र मानस की सिद्ध चौपाइयों से भगवान का विवाह प्रसंग दिव्य झांकी के साथ देख उपस्थित भक्त आनंदमय हो गए !राम देखे सिया को सिया राम को.चारो अखिया लड़ी की लड़ी रह गई! आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया आदि भजनों को सुनकर भक्त झूमने लगे वहीं सखी हे आरती उतारू रघुनंदन दूल्हा की ,के साथ आरती संपन्न हुआ आश्रम में सीता राम दरबार के विग्रह  पुष्प से सिंगार हुआ वही देवराहा बाबा सरकार के अनन्य शिष्य स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश शर्मा के पुण्यतिथि पर उनकी यादों को जीवंत करते हुए आश्रम में महा भंडारा का इस अवसर पर आयोजन किया गया मौके पर अजय कुमार रंजीत कुमार दिलीप केसरी अशोक कुमार सिंह कन्हैया प्रसाद नागेंद्र जयसवाल रंजन कुमार पप्पू कुमार देवेंद्र पाठक  द्वारका प्रसाद सिंह कृष्णा कुमार और सह सचिव राम भजन उपस्थित रहे

  

Related Articles

Post a comment