काढ़ागोला गंगा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, छठ स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट — सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर कटिहार जिले के बरारी प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। नहाय-खाय से लेकर स्नान-दर्शन तक श्रद्धालुओं का आना जारी है।
गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाहनों से पहुंचकर गंगा स्नान व ध्यान में लीन दिखे। काढ़ागोला घाट पर बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग कर बेहतर व्यवस्था की गई है।
सीओ मनीष कुमार एवं थानाध्यक्ष सुमेश कुमार अपने दल-बल के साथ घाट पर पहुंचे और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगा–दार्जिलिंग मार्ग पर रखी गई अस्थायी सामग्री एवं वाहनों को हटवाकर सड़क को सुलभ बनाया।
गंगा स्नान के दौरान भीड़ को देखते हुए उचला शंकर बांध, भंडारतल मोड़ तथा गंगा–दार्जिलिंग सड़क पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। अधिकारियों एवं बलों की तैनाती की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत उचला सदर टोला के पास गुरुद्वारा की खाली भूमि पर बाइक और गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु बीएसएफ बैरियर के पास वाहन खड़ा कर सोती बांध की ओर से गंगा घाट तक पैदल जा सकते हैं।
गंगा घाट को पूरी तरह व्यवस्थित व सुरक्षित बनाया गया है, हालांकि प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है। “सावधानी ही सुरक्षा है” — इस संदेश के साथ सभी को दुर्घटनामुक्त स्नान करने की सलाह दी गई है।
गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम लगातार तैनात है। साथ ही, दक्षिण भंडारतल के मुखिया इब्राहिम, घाट लेसी संजय यादव, राजस्व कर्मचारी मिथुन कुमार, एवं गंगा समग्र टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है।
मौके पर मुखिया इब्राहिम, सरपंच अर्जुन सिंह, संजय यादव, अमन कुमार, जीतन यादव, पप्पू सिंह सहित पंचायत के स्वच्छता कर्मी भी मौजूद रहे।


Post a comment