पटना उच्च न्यायलय के जज के सेक्रेटरी के साथ हुआ साइबर फ्रॉड

पटना :- पटना उच्च न्यायलय के जज के सेक्रेटरी के साथ हुआ साइबर फ्रॉड साइबर ठगो ने पेफ़ोन के जरिये कि ठगी । अधिकारी के एसबीआई के अकाउंट से एक लाख 38 हजार की हुई साइबर ठगी । 25 और 26 दिसंबर को साइबर ठगों ने की ठगी ।जज क्व सेकेट्री ने किया डिजिटलाइजेशन का विरोध कहा इस डिजिटल युग में कोई सुरक्षित नहीं  । 2 जनवरी को ठगी की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे कोतवाली थाना पहुच पीड़ित जज के सेकेट्री ने मामला दर्ज कर हाई कोर्ट जज के सेक्रेटरी सुनील मिश्रा बताते हैं कि उनके स्टेट बैंक के अकाउंट से कुल एक लाख 38 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड पे फोन के जरिए कर लिया गया है और इसकी जानकारी उन्हें 2 जनवरी को मिली जब उन्होंने अपने खाते को चेक किया सुनील बताते हैं कि यू तो 10 से 20 रु ट्रांजैक्शन पर भी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर s.m.s. आ जाया करता था पर इतने बड़े ट्रांजैक्शन का कोई एसएमएसपुणे प्राप्त नहीं हुआ और जब उन्होंने 2 तारीख को हाईकोर्ट खुलने के बाद अपने खाते की छानबीन की तो इस पूरे साइबर फ्रॉड की जानकारी उन्हें मिली और आनन-फानन में इस पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाने वह कोतवाली थाने पहुंचे हैं।हाई कोर्ट जज के सेक्रेटरी सुनील मिश्रा ने डिजिटाइजेशन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि आज के युग में डिजिटलाइजेशन सफल नहीं है कोई भी व्यक्ति आसानी से cyber-frod का शिकार हो जा रहा है और सरकार या पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण या फिर अंकुश लगाने में असफल साबित होती है उनकी सबसे बड़ी गलती यह रही कि उन्होंने अपने सरकारी अकाउंट के पैसे को अपने निजी अकाउंट पर ट्रांसफर नहीं किया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है ।।

  

Related Articles

Post a comment