बेगुसराय बखरी में अग्नि सुरक्षा के लिए निकाली गई साइकिल रैली



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


 बेगुसराय बखरी में अग्नि सुरक्षा सप्ताह तहत लोगों को के लिए साइकिल रैली निकालकर जागरूक किया गया और अग्नि कांड से बचने के लिए संदेश लोगों को बीच दिया गया। बखरी  अनुमंडल मुख्यालय बखरी से केवाईपी के बच्चों ने साइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया.बच्चों ने साईकिल से नारे लगाते हुए बैनर,पोस्टर और पंपलेट को लोगों के बीच वितरण किया.जिसका राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता लाने का मुख्य मुद्दा था. अग्निशमन अधिकारी श्रवण रविदास ने फायर स्टेशन से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.रैली अनुमंडल चौक,कामास्थान,फरकिया बस स्टैंड,महादेव स्थान चौक,पुरानी थाना रोड,पुरानी दुर्गा स्थान,पुरानी बैंक चौक,मां चित्र मंदिर,यूको बैंक चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया.जहां अग्निक चालक संतोष प्रधान ने विभाग द्वारा प्रदान की गई सेवा के बारे में लोगों के बीच बात कही है.साइकिल रैली में अग्निक विनोद कुमार,अरविंद कुमार मांझी तथा अग्निशमन विभाग के कर्मियों सहित 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

  

Related Articles

Post a comment