1.jpeg)

सेविका के साथ छेड़खानी करने वाला डाटा आपरेटर अनवर व सेविका पति खालिद खुलेआम घूम रहा . पीड़ीता ने कारवाई की गुहार लगाई .
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Nov-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय बरारी में मैपिंग पंजी जमा करने आई सेविका से छेड़छाड़ करने का मामला थाना किया गया दर्ज . दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के वार्ड दो बिंद टोली की आंगनबाड़ी केन्द्र - 238 की सेविका ज्योति कुमारी ने बरारी थाना एवं महिला थानाध्यक्ष को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा अग्रसारित लिखित आवेदन ' देकर बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र कोड 238 पोषक क्षेत्र की मैपिंग पंजी तैयार का कार्यालय में जमा करने गई जहाँ डॉटा ऑपरेटर अनवर व खालिद एक साथ बैठे थे . महिला पर्वेक्षिका नही मिली तो उन्हे फोन कर जानकारी दी तो बताया कि बॉक्स में डाल दें आकर देख लेंगे . बॉक्स में मेपिंग पंजी डालने के बाद जाने के लिए मुड़ी तो खालिद खड़ा था जो अचानक गलत हरकत करते हुए शरीर गाल दाबते नाम लेता रहा . तुम्हारा सारा काम करा देंगे तुम्हे कहीं दौड़ने की जरूरत नही हैं.विरोध करने पर कार्यालय में बैठे डाटा आपरेटर मो अनवर ने पीड़ीत सेविका से कहा कि कितना प्यार से नाम ले रहा हैं . दोनो ने मिलकर बार बार नाम लेकर अपमानित करने का काम किया . डर के मारे किसी तरह वहाँ से भागी . सीडीपीओ को सारी घटना क्रम से अवगत कराने के उपरांत बरारी थाना एवं महिला थाना में आवेदन दिया . महिला थाना में कांड दर्ज किया गया . कांड दर्ज होने के उपरांत डाटा ऑपरेटर अनवर कार्यालय में ड्यूटी कर रहे जबकि भवनाथ नगर पूर्वी बारीनगर निवासी खालीद प्रखंड एवं दुकानों में बैठे नजर आने से सवाल उठ रहे . कई सेविका ने बताया कि दोनो की हरकत कार्यालय में कई बार हो चुकी है . बात दबा दी गई . आखिर सवाल यह उठता हैं कि ऐसे लोगों का समेकित बाल विकास कार्यालय में क्या काम . क्या डाटा आपरेटर एवं खालिद का कारनामा पर कार्रवाई होनी चाहिये . पीड़ीता ने न्याय की गुहार लगाई .

Post a comment