आमजनों से प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई नही करने के आरोप में दाउदपुर थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित


वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण को 01 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें आवेदिक द्वारा दाउदपुर थानाध्यक्ष पर यह आरोप लगाया गया था कि 01 युवक द्वारा इनकी पुत्री को प्रेम जाल में फंसाकर अनैतिक कार्य से संबंधित रील व वीडियो बनाने तथा इंस्टाग्राम पर अपलोड करने सहित अन्य कतिपय कार्य कराये जाते हैं इस संदर्भ में इनके द्वारा थानाध्यक्ष दाउदपुर को आवेदन पत्र समर्पित किया गया था। परन्तु दाउदपुर थानाध्यक्ष द्वारा उक्त आवेदन पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।


वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा उक्त आवेदन को तत्क्षण संज्ञान में लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा से इसकी जाँच करायी गयी। जाँचोपरान्त प्रकरण सत्य पायी गयी। पुर्व में भी वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना निरीक्षण के क्रम में कई आवेदन पत्र बिना पंजी / थाना दैनिकी में अंकित किये अपने पास रखे हुए पाये गये जिसके लिए इनसे सपष्टीकरण की मांग की गयी थी।


तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त प्रकरण में लापरवाही पाते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० नवलेश पासवान, थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र वापस किया गया है एवं विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध 07 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।


सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा।


सारण पुलिस,


आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

  

Related Articles

Post a comment