

विधानसभा स्तरीय मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर राजनीतिक दलो के साथ बैठक कर डीसीएलआर ने दिये निदेश
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jul-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड बीडीओ कक्ष में बरारी विधानसभा स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक में डीसीएलआर शशांक वर्णवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जो गाईड लाइन आया है उसपर सभी को काम करना है . ग्यारह विकल्प में मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा करना है . किसी भी प्रकार का गलत फहमी में नहीं रहना है . सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं नेता ने भी मतदाता कार्य में हो रही परेशानी से डीसीएलआर को अवगत कराया . बैठक में बीडीओ किशोर कुणाल , समेली बीडीओ सत्येन्द्र सिंह , बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार , जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ,भाजपा अध्यक्ष विक्की कुमार साह , अजय भारद्धाज , धमेन्द्र सिंह , संतोष भगत , राजद अध्यक्ष तनवीर आलम , उपाध्यक्ष पंकज यादव , कांग्रेस अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह , समेली अध्यक्ष संजय कुमार सुमन , वीआइपी अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद सहित राजनीतिक दल मौजूद रहे .

Post a comment