

डीलर संघ ने गायघाट एमओ से की मुलाकात, मुफ्त अनाज वितरण करने से पहले बताई अपनी मांगे
- by Ashish Pratyek Media
- 04-Jan-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर:-बुधवार को गायघाट में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा डिलरो से साथ खदान वितरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन गायघाट में भी डीलर संघ अपनी मांगो को लेकर सक्रिय नजर आ रही है, क्योंकि अब डिलर संघ ने भी अपनी 8 सूत्री मांगो को सरकार के समक्ष रख दी है, जिसको लेकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हरताल पर है, अनाज का वितरण बंद कर दिया गया. दरअसल उनकी कई मांगे है, जिसको लेकर उन्होंने गायघाट प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखा है और कहा की जबतक सरकार द्वारा उनकी मांगो पर विचार नही किया जाएगा तबतक हरताल जारी रहेगा

Post a comment