गायघाट सामाजिक मंच का प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अजय निषाद से की मुलाकात : सौंपा पत्र, करवाया किसानों की समस्याओं से अवगत

Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड और बंदरा प्रखंड के कई पंचायत के गांव में विगत रात अत्यधिक बारिश और आंधी तूफान आने के कारण किसानों का फसल नुकसान हो गया, जिसकी उच्च स्तरीय जांच कर किसानों को  उचित मुआवजा दिलाने के लिए गायघाट सामाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा सांसद अजय निषाद से मिलकर, राज्य के कृषि मंत्री तथा केंद्र सरकार से किसानों को हुए फसल की क्षति का उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी, इसके लिए उन्हें एक मांग पत्र सांसद अजय निषाद को सौंपा, सांसद ने आश्वासन दिया कि मैं आप लोगों की मांग जो उचित है इसके लिए मैं राज्य सरकार के कृषि मंत्री को भी पत्र के द्वारा किसान के उचित मुआवजा दिलवाने की पूरी कोशिश करूंगा   


प्रतिनिधिमंडल में सुबोध सिंह के अलावा, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, संजीव कुमार, लालबाबू पासवान, रामनरेश प्रसाद सिंह, नमो नारायण झा, जयदेव प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रकाश रंजन सिंह इत्यादि थे.


प्रखंड गायघाट के अंतर्गत विभिन्न पंचायत जो की रामनगर, बाघाखाल, दहिला-पटशर्मा, लोमा ,कमरथू ,केवटसा, बरुआरी, जांता, सुस्ता ,बखरी, मैठी, बेरुआ, बोआरीडीह को ज्यादा ही क्षति हुई है,इसके अलावा बंदरा प्रखंड के  पटसारा,तेपरी, मुन्नी बैंगरी, नूनफारा, हत्था,सिमरा,पीरापुर, बंदरा,रतवारा, बड़गांव इत्यादि पंचायतों के गांव के किसानों को भारी क्षति हुई है, जैसे  गेहूं ,मक्का ,की फसल एवं बगीचा में भी आम ,लीची की भारी क्षति हुई है.

  

Related Articles

Post a comment