निजी स्कूलों के प्रिंसिपल से है डीईओ का सांठगांठ? क्यों गिर रहा नामांकन ग्राफ : सरकार को बदनामी की साजिश :- छात्र राजद

Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : छात्र राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कृत्यकरण की जांच और निजी विद्यालयों के प्रिंसिपल से अनैतिक लाभ लेकर BPL परिवार के 25% बच्चों के नामांकन सुनिश्चित नहीं कराने खिलाफ उपमुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,मुख्यसचिव तथा निगरानी विभाग के पास शिकायत दर्ज कराया है.


उन्होंने कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर जिले में निजी विद्यालयों के द्वारा RTE के तहत 25% BPL परिवार के बच्चों का नामांकन वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुज़फ़्फ़रपुर अजय कुमार सिंह के कार्यकाल में नामांकन का ग्राफ गिरता जा रहा है. वास्तविकता यह है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत सक्षम पदाधिकारी के स्कूलों के प्रिंसिपल से अनैतिक लाभ के कारण ही अपनापन रवैया अपनाया जा रहा है तथा शिथिलता बरती जा रही है जिस कारण RTE कानून का पालन नहीं हो रहा है।  उन्होंने कहा कि मैं छात्र राजद के पद के दायित्व के निर्वहन करते हुए लगातार जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुज़फ़्फ़रपुर को नामांकन हेतु स्मारित करता आ रहा है लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंगा तथा BPL परिवार के बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ने से वंचित कर दिया गया जो कि बेहद ही निंदनीय है.


इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन नहीं चाहती है कि RTE नियम का पालन हो तथा BPL परिवार के 25% बच्चा निजी स्कूलों में पढ़ाई कर सके, ताकि सरकार की बदनामी होती रहे। 

इस बावत उन्होंने निगरानी विभाग, उप मुख्यमंत्री समेत बड़े अधिकारियों को निजी विद्यालयों द्वारा वर्ष 2023-24 सत्र समेत वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा में RTE के तहत किए नामांकन की समीक्षा के साथ-साथ शत प्रतिशत जांच, व किस परिस्थिति में RTE कानून के पालन व 25% BPL परिवार के बच्चों का नामांकन नहीं हुआ तथा दोषी पाए जाने की स्थिति में सक्षम पदाधिकारी BEO/DPO,SSA /DEO द्वारा निजी स्कूलों की गई निगरानी/समीक्षा न करने हेतु कार्रवाई व स्थानांतरण हेतु लिखा गया साथ ही यह भी अनुरोध है कि जिले के सभी निजी विद्यालयों में 25% नामांकन रिपोर्ट व डीईओ के कृत्यकरण की भी जांच करवाने की मांग की है.

  

Related Articles

Post a comment