आंगनबाड़ी केंद्र का भवन होने के बाबजूद सेविका के घर पर हो रहा संचालन, अतिक्रमित केंद्र को बताया जा रहा जर्जर

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर जिले के हसनपुर  प्रखंड के परिदह पंचायत के गुलरिया स्थित वार्ड 11 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 236 भवन होने के बावजूद सेविका के घर पर संचालित हो रहा है। बता दें कि 2010 में ही आंगनबाड़ी केंद्र का भवन गुलरिया वार्ड 11 में बनाया गया था । कुछ साल उसमें केंद्र चलने के बाद भूमि दाता ने उक्त भवन पर कब्जा कर लिया और उसमें रहने लगे। वर्षों से केंद्र संख्या 236 की सेविका अपने घर पर केंद्र का संचालन कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर सेविका ने बताया की केंद्र जर्जर है और अवैध कब्जे में है इसलिए वहां संचालन नही हो रहा है। जबकि जिस केंद्र को सेविका अमृता कुमारी जर्जर बता रही है वह वर्षों से अतिक्रमण किया हुआ है और उसमें लोग रहते हैं। इस सम्बंध में  सीडीपीओ हसनपुर को कई बार लिखा गया है। वहीं इस संबंध में सीडीपीओ से फोन पर उनका राय जानने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। 


क्या कहते हैं बीडीओ :-


इस संबंध में पूछे जाने पर हसनपुर के बीडीओ जय किशन ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र के अतिक्रमण की अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है यदि इस पर लिखित शिकायत सेविका के द्वारा दिया जाता है तो अतिक्रमण मुक्त करके वहां पर केंद्र का संचालन शुरू करवाया जाएगा।

  

Related Articles

Post a comment