

बेगुसराय बखरी में खाटू वाले बाबा श्री श्याम जन्मोत्सव श्रद्धालुओं ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Nov-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बखरी प्रखण्ड में कलयुग के देवता कहे जाने वाले कहे जाने वाले खाटू वाले बाबा श्री श्याम का जन्मोत्सव बखरी बकरी प्रखंड में श्रद्धालुओं ने बड़ी ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। बीती रात स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन के सभागार में बाबा का भव्य श्रृंगार, पूजा अर्चना, भजन- कीर्तन तथा ज्योत का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगर के महिला व पुरुष शमिल हुए। बिहार के प्रख्यात भजन गायक राहुल सोनी ने अपने सुन्दर भजनों से श्रद्धालुओं को रातभर झुमाया। इसका आयोजन श्री श्याम परिवार बखरी प्रखण्ड के द्वारा ने किया । इस मौके पर नगर परिषद की सभापति गीता कुशवाहा,श्याम परिवार के संयोजक अशोक तुलस्यान,अध्यक्ष अजय गोयनका, सचिव विवेक खेतान, राजेश टमकोरिया, अतुल अग्रवाल, रणधीर तुलस्यान, विनोद टीवरेबाल, मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव श्याम भगेरिया, कैलाश शर्मा, विश्वनाथ केसरी, निदान नर्सिंग के डॉ राजेश कुमार, अशोक ईश्वर, रवीश सिंह, राधे वर्मा, रौनक पालडीवाल, गौतम सिंह राठौड़,कुणाल जायसवाल, सौरभ अग्रवाल, जॉनी वर्मा, शकुन टमकोरिया आदि मौजूद थे। समापन पर वृहत भंडारा का भी आयोजन हुआ।

Post a comment