दस दिवसीय सीताराम नवाह यज्ञ का आयोजन भक्तिमय माहौल

 बाजार समिति परिसर स्थित हनुमान मन्दिर में आयोजन

 पूर्व महंत स्व. राम स्वार्थ दास जी महाराज की प्रतिमा स्थापित

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी : विभिन्न धार्मिक व सामाजिक आयोजनों को लेकर सुर्खियों में रहने वाला बाजार समिति परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था, श्रद्धा और विश्वास का संगम बना है। मन्दिर के महंत राजनारायण दास जी के कुशल मार्गदर्शन में दस दिवसीय श्री सीताराम नाम नवाह यज्ञ का शनिवार को विधिवत श्रीगणेश किया गया। मौके पर मन्दिर के पूर्व महंत स्वर्गवासी राम स्वार्थ दास जी महाराज की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई। कार्यक्रम में प्रतिमा निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रो. विष्णु दयाल प्रसाद व विमला देवी के अलावा यजमान के रूप में रमेश प्रसाद व गायत्री गुप्ता ने अहम योगदान दिया। यज्ञ स्थल पर सूबे के कोने - कोने से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। ख्यातिप्राप्त कीर्तन मण्डली द्वारा सुमधुर नामधुन लोगों में असीमित भक्तिभाव का प्रवाह करने लगा है। कार्यक्रम में राम बालक दास जी महाराज, मंदिर व्यवस्थापक संतोष कुमार, सुरेश दास, श्रीचंद साह, शिवनारायण झा, अवध जी, मन्दिर पुजारी सीताराम दास, राजेन्द्र राय, उपेंद्र ठाकुर, मनोज प्रसाद, भारत प्रसाद, सुरेंद्र साह, धरखन व्यास, राम भजन दास, आचार्य सुरेश झा, दीनबंधु झा, तबला बादक लालबाबू साह, विभा देवी, नथुनी बैठा, उर्मिला देवी, अनिल कुमार, सोनू जी, संजीव कुमार, शिवनंदन झा व शकुंतला देवी समेत दर्जनों लोग उत्साहपूर्वक यज्ञ में सहयोग दे रहे है। मन्दिर के महंत राजनारायण दास जी महाराज ने आमलोगों से यज्ञ स्थल आने और हरसंभव सहयोग की अपील की है।

  

Related Articles

Post a comment