

DGP राजविंदर सिंह भट्टी अचानक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी)भवन पहुंचे।।
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jul-2023
- Views
पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है बिहार के DGP राजविंदर सिंह भट्टी पटना पुलिस कार्यालय परिसर में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर यानी आईसीसीसी भवन में राजधानी में लगे कैमरे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ऑनलाइन चालान भेजे जाने के बारे में जानकारी अधिकारी के साथ ले रहे हैं।वही आपको बता दे कि DGP के साथ ट्रैफिक ADG सुधांशु कुमार,पटना IG राकेश कुमार राठी,SSP राजीव मिश्रा,पटना ट्रैफिक एसपी पूरन झा सहित सभी सिटी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी मौजूद है।।

Post a comment