

बेगुसराय बखरी में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पालोथीन सीट का वितरण
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Jun-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के हेमनपुर गाँव के दूसरे टोला में भीषण अगलगी की घटना हुई है। जिसमें लगभग नौ घर जलकर राख हो गए, इस दौरान लोगों की चीख पुकार से पूरा वातावरण जहां गमगीन हो गया वहीं गरीबों का आशियाना उजड़ गया लोग इस चिलचिलाती धुप में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। इस बीच बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान ने त्वरित अंचला अधिकारी से बात करके अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से राजस्व कर्मचारी मुगेरी कुमार गोस्वामी के मौजदगी में नौ अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पालोथीन सीट का वितरण किया गया जिसमें प्रतिमा देवी,राजकुमारी देवी,रानी देवी ,रामपरी देवी,गीता देवी, चुनचुन देवी,हंसी देवी, उषा देवी , तेतरी देवी वही बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान ने बताया आपदा विभाग से एक से दो दिनों में 11हजार रुपए का चेक सभी पीड़ित परिवार को दिलवाने आश्वासन दिए आगे उन्होंने बताये हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं,वही सहारनीय कार्य को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान प्रशंसा कि है।

Post a comment