केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश



मुजफ्फरपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी के द्वारा शनिवार को मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला विधिक प्राधिकार के सचित जय श्री कुमारी जेल सुप्रिटेंडेंट बृजेश सिंह मेहता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.


निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सबसे पहले जेल के अंदर अस्पताल का जायजा लिया, जहा मौजूद चिकित्सकों द्वारा बंदियों के ईलाज के बारे मे पूरी जानकारी ली, वही शहीद खुदीराम बोस फांसी स्थल पर उन्हे पुष्प अर्पित किया.


जिसके बाद जेल के अंदर बने महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया. वही जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के लिए जेल के अंदर तमाम तरह की व्यवस्थाओं की जानकारी और जेल के अंदर बने  बंदियों के लिए रोजगार मुहैया कराने वाली वायवस्थाओ की भी पूरी जानकारी. बंदियों को और कई तरह के व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment